किसानों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए गाजीपुर आंदोलन स्थल पर शाम को कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान किसानों ने जय जवान-जय किसान का नारा भी दिया. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से किसान इकट्ठा हुए थे. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की दूसरी बरसी थी. इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. देखें वीडियो.