प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर आज विपक्ष पर सबसे बड़ा प्रहार किया. सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान के मंत्री के कबूलनामे का जिक्र करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा. पीएम मोदी पुलवामा हमले को लेकर सवाल कर रहे थे. पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के विपक्ष पर हमले के बाद बीजेपी भी आक्रमक हो गई. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पुलवामा पर बयानबाजी के लिए राहुल गांधी के माफी की मांग की तो कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पूछा- जवानों की शहादत की जांच की मांग गलत कैसे? देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.