वैक्सीन पर मुनाफा कमाने के आरोपों के बाद बीजेपी ने अब पंजाब सरकार को कोरोना किट की खरिदारी पर घेरा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कोविड फतेह किट को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए घोटाले का आरोप लगाया है. विपक्ष के मुताबिक हर 15 दिन में कोविड फतेह किट के दाम बढ़ाए गए. कई बार नई-नई कंपनियों को टेंडर दिए गए. गैरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाया पंजाब सरकार ने कोरोना किट में घोटाला कैसे किया. देखें क्या बोले गौरव भाटिया.
BJP recently accused the Punjab government of scamming in purchasing Covid kits, used for treatment in coronavirus patients. Gaurav Bhatia conducted a press conference and alleged that the Congress government had made huge transactions in the purchase. Watch video to know more.