अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं. किसान आंदोलन के अलावा फिलीस्तीन के आजादी से लेकर म्यांमार के तख्तापलत पर भी वह खुल कर बोल चुकी हैं. इससे पहले 2013 में अबूधाबी के अपने टूर के दौरान बिना इजाजत के मस्जिद में आपत्तिजनक तस्वीर खिंचवाने की वजह से भी वह विवादों में आ चुकी हैं. वहीं एक फैशन शो में रिहाना द्वारा कुरान के आयातों का उपयोग करने को लेकर भी काफी बवाल मचा था. देखें रिपोर्ट.