नरम हिंदुत्व को नमस्कार कर चुनावी पुरस्कार पाने की आस देख रही कांग्रेस की उम्मीदों में अपने ही नेता पलीता लगा रहे हैं. चुनावी मौसम में सलमान खुर्शीद अयोध्या पर नई किताब लेकर आए हैं, नाम है सनराइज ओवर अयोध्या. लेकिन इस किताब में व्यक्त विचार कांग्रेस के अरमानों को सूर्यास्त करने वाले साबित हो सकते हैं. एक तो चुनावी सीजन, उस पर हिंदुत्व का सवाल, सलमान खुर्शीद ने जो कुछ लिखा वो बारूद साबित हुआ. यूपी की सियासत में जैसे आग लग गई. दिल्ली में दो वकीलों ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा दिया तो बीजेपी ने हमलों की बौछार कर दी. बीजेपी के हमले का सलमान खुर्शीद ने जवाब बीजेपी नेताओं की समझ पर सवाल उठाकर दिया.
During the election season, Salman Khurshid has brought a new book on Ayodhya, named Sunrise Over Ayodhya. And the views expressed in this book can prove to be bad for the aspirations of Congress to win the 2022 elections. The politics of UP has heated up. In Delhi, two lawyers approached the court against Salman Khurshid, BJP targeted congress. Watch this report.