अमरावती में जीवन रक्षक दवाई रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. जानकारी के मुताबिक यहां एक सरकारी अस्पताल में नौकरी करेन वाले 4 अटेंडेंट और दो सरकारी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है. ये पूरा गिरोह 600 रुपए का रेमडेसिविर इंजेक्शन, 12 हजार रुपए में बेच रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 10 इंजेक्शन के साथ 15 लाख का माल जब्त किया है. पुलिस की मानें तो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
In a major midnight action carried out by Amravati police, a racket involved in black marketing of Remdesivir was busted here and six persons, including two doctors, were arrested on Wednesday. Watch the video to keep a tab on other important news.