राहुल गांधी ने गुजरात दौरे पर कांग्रेस की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पार्टी में बब्बर शेर हैं, लेकिन वे चैन से बंधे हैं. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने रेस में बारात का घोड़ा डाल दिया है. उन्होंने पार्टी में दो गुटों को अलग करने की आवश्यकता बताई. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल पर पलटवार करते हुए उनके विदेशी संपर्कों पर सवाल उठाए.