मंगलवार को सरकार ने जीडीपी के ताजा आंकड़े जारी किए जिसके बाद महंगाई पर बहस तेज हो गई है. महंगाई पर सरकार और विपक्ष आमने सामने हैं. रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा GDP का मतलब गैस डीज़ल पेट्रोल का दाम बढ़ गया. उधर सरकार की तरफ से संबित पात्रा ने पलटवार किया. GDP की इस राजनीति के बीच खड़ा आम आदमी अपने घर के बजट की विकास दर देख रहा है, जब सिलेंडर पंद्रह दिन में पचास रुपए तक महंगा हो गया है. इस Video में देखिए राहुल गांधी के हमले के बाद बीजेपी ने कैसे पलटवार किया.
Congress leader Rahul Gandhi attacked the Modi-led government over the rising prices of cooking gas, petrol, diesel. Congress leader equated the increase in GDP with the rise of gas, diesel, and petrol prices. See what BJP's Sambit Patra said on this.