हाथरस मामले में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में राहुल गाँधी ने मुआवज़े की राशि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित मुआवजा अपर्याप्त है. राहुल गाँधी ने घायलों के समुचित इलाज और उन्हें भी उचित मुआवजा देने की मांग की है.