कोरोना संकट के बीच राजस्थान सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया. सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने ऐलान किया कि राजस्थान में लॉकडाउन 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई की सुबह तक तक रहेगा. यही नहीं राज्य में 31 मई तक विवाह समारोह पर रोक रहेगी. इस दौरान राजस्थान में शादियों पर रोक लगाने के साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी. सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. लॉकडाउन में सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. लोगों से अपील की गई है कि पूजा-अर्चना, इबादत, प्रार्थना घर पर रहकर ही करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
With an aim to control the spread of Covid-19 infections, the Rajasthan government on Thursday decided to impose a strict statewide lockdown from May 10 to May 24. The lockdown in Rajasthan will start at 5 am on May 10 and will end at 5 am on May 24. There will be a ban on organising any wedding till May 31. No permission will be granted for any wedding-related event in this period. Watch the video for more information.