बेंगलुरु में कल से पूरी दुनिया हिंदुस्तान की वायु शक्ति का शौर्य देखेगी जब इंडिया एयरो शो की शुरुआत होगी. उससे पहले बेंगलुरु ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया. अब वायु सेना को 83 तेजस विमान की ताकत देने का काम दोगुनी रफ्तार से शुरू होगा. स्वदेशी विमान तेजस में एक साथ कई खूबियां हैं. निर्माण की लागत कम है लेकिन इसका पराक्रम दुश्मनों में खलबली मचा सकता है. ये हल्का है और रडार को धोखा देने में भी माहिर है. देखें तेजस के पराक्रम की कहानी, सईद अंसारी के साथ.