शुक्रवार को राजस्थान में भीड़ ने किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला बोल दिया. ये हमला तब हुआ जब टिकैत अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे. इसी बीच ततारपुर में भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गये. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने टिकैत पर स्याही भी फेंकी. टिकैत पर हुए के बाद आंदोलन कर रहे किसानों ने जगह-जगह पर प्रदर्शन किया और दोषियों को सजा देने की मांग की.
Farmer leader Rakesh Tikait was in Alwar, Rajasthan when a mob attacked his convoy. The mob pelted stones at the convoy and threw ink. This attack occurred when Tikait was going to Bansur after addressing a gathering at Harsaura in Alwar. Farmers came out on street demanding punishment of the culprits.