जापान के फुकुशिमा इलाके में कल 7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई इलाकों में अफरातफरी मच गई. वैसे जानकारी के मुताबिक वहां जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन कई जगहों पर सड़कों में दरार आ गई है. पश्चिम बंगाल में राम बनाम दुर्गा पर सियासी तूफान मचा हुआ है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के मंच पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मां-दुर्गा के लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी जिसके बाद से टीएमसी ने मोर्चा खोल दिया है.
A political war has started in West Bengal on Ram vs Durga. TMC has opened the front against BJP ever since the BJP state president of West Bengal Dilip Ghosh made a controversial remark about Maa Durga on the platform of India Today Conclave East.