होली एक ऐसा त्योहार है, जब दुश्मनी-दोस्ती, गिले-शिकवे भूलकर लोग साथ होली मनाते हैं. होली अपरिचित को परिचित बनाने का मौसम है. ऐसे में आज तक का खास कार्यक्रम रंगरसिया लेकर आया है आपके लिए दिग्गज सितारों का मंच. इस दौरान सपना चौधरी भी आजतक के मंच पर पहुंची. उन्होंने अपने नृत्य से समा बांध दिया. देखें जब सपना चौधरी के ठुमकों पर लोग झूम उठे.