इंटेलिजेंस विभाग में कमिश्नर रश्मि द्वारा पिछले साल 25 अगस्त को चिट्ठी लिखी गई थी. इस चिट्ठी में लिखा गया कि महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर को लेकर एक पर्दाफाश हुआ है, जिसमें राजनीतिक कनेक्शन वाले कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. इस पर अब बीजेपी और उद्धव सरकार में विवाद जारी है. इसके अलावा बंगाल में प्रचार के दौरान अमित शाह ने आजतक से खास बातचीत की. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.