इस बार हिंदुस्तान अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस गणतंत्र दिवस समारोह को और ज्यादा भव्य बनाने जा रहे हैं भारतीय वायुसेना के 75 विमान, जो आसमान में फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगे. इस परेड में अपाचे से लेकर चिनूक और राफेल जैसे विमान शामिल होंगे. आवाज के बराबर जिनकी रफ्तार है, और इस रफ्तार की गूंज में दुश्मन की मौत की आवाज है. जो युद्ध की दिशा बदल देते हैं. वो दुश्मन को मिट्टी में मिला देते हैं, जान भी बचाते हैं और राहत भी पहुंचाते हैं. लेकिन इस बार वे राजपथ के आसमान को बना देंगे शौर्य का आसमान.
Keeping up with the theme of Azadi ka Amrit Mohatsav, celebrating 75 years of India’s independence, 75 aircraft from Air Force will be a part of the spectacular display over Rajpath. These include fighter jets, combat helicopters and transport aircraft representing all three forces.