गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार कर्तव्य पथ पर परेड हुई. परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण दिखा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. देखें इस बार गणतंत्र दिवस पर क्या कुछ रहा खास.
On Thursday, on the occasion of 74th Republic Day, parade was held on the Kartavya Path for the first time. The parade displayed a unique blend of the country's military might and cultural diversity. President Draupadi Murmu lead the celebrations. Prime Minister Narendra Modi reached the War Memorial and paid tribute to the martyrs. Watch.