भारत आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी की परेड इस साल पहली बार कर्तव्य पथ पर हो रही है.परेड की कमान परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, अति विशिष्ट सेवा मेडल, दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी संभाल रहे हैं. इसके साथ ही परमवीर चक्र विजेता अधिकारी भी शामिल हुए.