गणतंत्र दिवस परेड में संविधान की भव्य झांकी ने सबका ध्यान खींचा. फूलों से बने संविधान की झांकी 26 जनवरी की परेड में दिखाई दी. झांकी में सबसे आगे फूलों से बना अशोक चक्र था, जिसे समय का प्रतीक बताया गया. 75 साल पूरे होने पर इस झांकी ने भारतीय संविधान की महत्ता को दर्शाया.