2021 और 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना महामारी के बीच आयोजित किए गए. इन वर्षों में कई बदलाव देखने को मिले, जैसे विदेशी मेहमानों की अनुपस्थिति और सीमित दर्शक संख्या. फिर भी, परेड में कई विशेषताएं रहीं - लद्दाख की पहली झांकी, राम मंदिर की प्रस्तुति, भावना कंठ का ऐतिहासिक फ्लाई पास्ट, राफेल विमान का प्रदर्शन और 75 लड़ाकू विमानों का विशाल फ्लाई पास्ट. इन सबके बावजूद, देश का उत्साह और गौरव कम नहीं हुआ.