दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बिरयानी का आर्डर लेट होने पर रेस्टोरेंट्स के कर्मचारी के साथ बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है. घटना ग्रेटर नोएडा केअंसल मॉल की है. मारपीट का वीडियो रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. वहीं मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
A restaurant employee was thrashed by three customers in Greater Noida as their order was delayed. This entire event gets recorded in CCTV footage. Three accused get arrested by police. Watch video.