Bipin Rawat Helicopter Crash: Tamilnadu में Kunnur के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम Delhi के पालम Airbase Camp में लाया गया. जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू की गई. इस अंतिम यात्रा में न सिर्फ बड़े नाम बल्कि आम लोगों का भी तांता लगा रहा. इस वक्त सभी की आँखें नम थीं. दिल को दुख और आंखों को भिगोने वाली ये तस्वीरें हर किसी को कुछ खोने का एहसास करवा रही थी. इसपर आजतक के शो में रि. विंग कमांडर अभिषेक मतिमान ने कहा कि उन्होंंने पूरी जिंंदगी ऐसा अभूतपूर्व नजारा नहीं देखा.
The mortal remains of Chief of Defense Staff (CDS) General Bipin Rawat and his wife Madhulika, who lost their lives in a helicopter crash near Kunnur in Tamilnadu, were brought to Delhi's Palam Airbase Camp on Thursday evening. After which their last journey started. Watch video to know what retired wing commander has to say about the last rites of CDS Bipin Rawat