इतने भीषण हादसे के बाद भी फौलादी इरादों वाले ऋषभ पंत सुरक्षित बच गए क्योंकि, उनके साथ देश भर के फैंस की दुआएं थीं. हालांकि, जिस तरह उनके पैर में फ्रैक्चर के साथ कई इंजरी आईं हैं. उसके बाद खेल से जुड़े डॉक्टर बता रहे हैं कि, पंत को टीम इंडिया में वापसी में करीब 6 महीने का समय लग सकता है.
Just as there have been many injuries along with fractures in Rishabh Pant leg. After that, according to the doctors it may take about 6 months for Pant to return to the ground. Watch this video to know more.