संसद का मानसून सत्र खत्म हो चुका है और आज विपक्ष के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन से लेकर विजय चौक तक मार्च निकाला. इस मार्च में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दल शामिल हुए. मार्च में शामिल हुए आरजेडी के नेता मनोज झा ने आरोप लगाया है कि उन्हें संसद में बोलने का मौका नहीं दिया गया. झा ने कहा कि हम पड़ोसी मुल्कों के बारे में मार्शल लॉ सुनते थे लेकिन कल संसद के अंदर ये लॉ देखा. आरजेडी नेता ने बताया कि वो संसद में कई मुद्दे उठाना चाहते थे लेकिन सरकार ने उठाने नहीं दिया. देखें वीडियो.
The monsoon session of Parliament is over and today the opposition leaders took out a march to Vijay Chowk under the leadership of Congress leader Rahul Gandhi. More than a dozen political parties participated in this march. RJD leader Manoj Jha has alleged that they were not given a chance to speak in Parliament. Jha told that they wanted to raise many issues but couldn't. Watch this video.