इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधनों की कल बैठक होने जा रही है. इस बीच, मीसा भारती ने बड़ा दावा किया कि एक-दो दिन में इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाएगी. मीसा भारती तीसरी बार बिहार के पटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही थीं. दो बार की हार के बाद, तीसरी बार उन्होंने यहां से रामकृपाल यादव को पीछे छोड़ने में कामयाबी पाई है.