मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ अली खान के घर में डकैती की कोशिश की गई. मुंबई पुलिस ने इस मामले में BNS की पांच धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का मानना है कि आरोपी एक हिस्ट्री शीटर हो सकता है. डम डेटा के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.