RRB NTPC के रिजल्ट में धांधली को लेकर यूपी से बिहार तक छात्रों के गुस्से के बाद रेल मंत्रालय ने शिकायतों की जांच के लिए कमेटी बना ली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छात्रों से इमोशनल अपील करते हुए कहा कि वो उनके भाई हैं और सरकारी संपत्ति का नुकसान ना करें. रेलवे भर्ती में धांधली के आरोपों पर आक्रोश की आग बिहार में शहर-शहर तक फैलने लगी है. नाराज छात्रों ने आज बिहार में कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. आखिर छात्र क्यों नाराज हैं, रेलवे से क्या गुस्सा है, क्यों धांधली के आरोप लगे हैं और उन्हें क्यों हिंसक होना पड़ा? देखें क्या कह रहे हैं छात्र.
After the angry protest of students over the RRB NTPC Exams results, the Railway Ministry has formed a committee to investigate the complaints. A train was allegedly set on fire by protesting railway job aspirants over the recruitment exams. Watch this video to know what aspirants have to say on the issue.