रेल मंत्री कहते हैं कि सवा करोड़ छात्रों का भर्ती इम्तिहान कराना सरल नहीं होता लेकिन सवाल छात्र पूछते हैं कि करोड़ों लोगों का चुनाव कराना आसान होता है तो रोजगार देना क्यों सरल नहीं? इस पूरे विवाद की जड़ को समझने के लिए आजतक ने छात्रों के सवालों को जब रेल मंत्री से पूछा तो सुनें क्या जवाब मिला? इन सवालों में उनसे, कौन सी परीक्षा के छात्र आंदोलन कर रहे हैं से लेकर विवादित भर्ती से कौन से पद भरे जाने हैं? यहां तक के सवाल पूछे गए. आप भी इस वीडियो में देखें क्या रहे रेल मंत्री के जवाब?
Railway Minister says that it is not easy to conduct the recruitment examination of 1.25 crore students, but the students ask the question that if it is easy to elect crores of people, then why is it not easy to give employment? Watch video to know the answer of Railway Minister on this.