नागपुर में आरएसएस का दशहरा उत्सव शुरू हो गया है. बड़ी तादाद में स्वयंसेवक दशहरा उत्सव के लिए जमा हुए हैं. संघ प्रमुख ने शस्त्र पूजा की है. हर साल संघ मुख्यालय पर दशहरा उत्सव होता है. इसमें संघ प्रमुख देश और दुनिया के कुछ अहम मसलों पर RSS का नजरिया रखते हैं. देखें संघ प्रमुख के शस्त्र पूजा का ये वीडियो.
The Dussehra festival of RSS has started at Nagpur's head office. A large number of volunteers have gathered for the Dussehra festival. The Sangh chief has performed weapon puja. After this, he will address the gathering. Watch this video of Mohan Bhagwat.