India vs Bharat Debate: आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय हुस्बोले ने देश के नाम को लेकर फिर से विवाद छेड़ दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर देश का नाम भारत है तो हर जगह 'इंडिया' क्यों इस्तेमाल किया जाता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों के नाम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 'इंडिया' की जगह 'भारत' का प्रयोग होना चाहिए. विपक्ष ने इसे ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है. इस विवाद ने एक बार फिर देश के नाम पर बहस छेड़ दी है.