यूक्रेन के खारकीव में रूस ने आज स्कूल, अपार्टमेंट और अस्पतालों को टारगेट किया है. इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है. उधर मारियूपोल में रूसी टैंक दौड़ते दिखे हैं. वहां कब्जे की जंग तेज हो गई है. यूक्रेन-रूस के बीच जंग का आज 54वां दिन है लेकिन यूक्रेन की हिम्मत अभी तक नहीं टूटी है. रूस को जवाब देने के लिए यूक्रेन के पास हथियारों की कमी है इसलिए वो नाटो देशों से सैन्य मदद का इंतज़ार कर रहा है औऱ इसी बात का फायदा रूस उठा रहा है. हथियारों की देरी की वजह से यूक्रेन के 18 शहर...मिट्टी में मिल चुके हैं.
Today is the 54th day of the war between Ukraine and Russia, but Ukraine's courage has not been broken yet. Ukraine lacks weapons to answer Russia, so it is waiting for military help from NATO countries.