अब भारत को रूस से सबसे एडवांस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मिलना शुरू हो गया है. इसका नाम है एस-400 मिसाइल सिस्टम. साल 2016 में भारत और रूस के बीच इस मिसाइल सिस्टम को लेकर एक समझौता हुआ था, जिसके तहत रूस भारत को एस-400 मिसाइल सिस्टम देगा. आज इस समझौते की शुभ घड़ी आ गई है. भारत रूस से पांच एस-400 डिफेंस सिस्टम खरीद रहा है, जिसकी लागत करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. एस-400 मिसाइल सिस्टम दुनिया का एक सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. इस मिसाइल से एक साथ कई हवाई हमले जैसे दुश्मन के फाइटर प्लेन और क्रूज मिसाइलों को हवा में ही ख़ात्म किया सकता है. एस-400 मिसाइल सिस्टम 600 किलोमीटर की दूरी तक अपने 300 टारगेट्स का पता लगा सकता है और इन्हें कुछ ही मिनटों में ख़त्म कर सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Russia has started supplying the S-400 Triumf air defence systems to India, the first unit of which will be deployed near the western front. The defence system will become operational in India by January or February next year. In this video, watch what are the qualities of S-400 Missile.