यूक्रेन-रूस में युद्ध की आशंका के बीच मंगलवार को एयर इंडिया के जहाज AI1946 ने कीव से उड़ान भरी. जानकारी के मुताबिक ये जहाज दिल्ली में रात करीब 11:45 बजे पहुंचा. इस विमान से यूक्रेन में रहने वाले 242 भारतीयों को लाया गया. बता दें कि एयर इंडिया के विमान से भारत पहुंचने वाले लोगों को रिसीव करने के लिए उनके परिजन पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
An Air India flight (AI1946) with 242 passengers onboard landed in Delhi from Kyiv on Tuesday evening. Watch the video for more information.