यूक्रेन में 32 वें दिन भी रूस ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. आसमान-जमीन के बाद रूस ने समंदर से भी हमले की बौछार की है. ब्लैक सी से रूसी शिप ने यूक्रेन के दक्षिणी शहरों पर दनादन मिसाइल दागे. रूस अब यूक्रेन के परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहा है. खारकीव में रूसी सेना ने न्यूक्लियर लैब पर रॉकेट दागा, जिससे रेडियेशन फैलने का खतरा हो गया है. इससे पहले भी रूस पर न्यूक्लियर पावर प्लांट को निशाना बनाने के आरोप लगे हैं. यूक्रेन का पश्चिमी इलाका भी रूसी हमले से दहल उठा है. हफ्ते भर बाद रूस ने लवीव शहर पर फिर से रॉकेट की बरसात कर दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Russian rockets struck the western Ukrainian city of Lviv on Saturday while President Joe Biden visited neighbouring Poland. Watch the video for more information.