यूक्रेन में रूसी हमलों से हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं. आज सुबह से रूस ने यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले तेज कर दिए हैं. इस बीच एक दुखद खबर आई है. इन हमलों में एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने दी है. आज सुबह से रूस ने यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले तेज कर दिए हैं.अरिंदम बागची ने कहा कि बड़े दुख के साथ यह बता रहा हूं कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं, उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है. परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. देखें ये वीडियो.
In a recent attack on Kharkiv, an Indian student has been killed today. This information has been given by Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi. Since this morning, Russia has intensified attacks in all major cities of Ukraine. At present, the ministry is in touch with the student's family. Watch this video.