प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की वर्चुअल मुलाकात आज यानी सोमवार को होनी है. दोनों देशों के बीच होने वाली ये बैठक काफी ज्यादा अहम मानी जा रही है. इस बैठक में कई बड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में रूस और यूक्रेन के बीच होने वाले युद्ध को लेकर भी बातचीत हो सकती है. इस बीच पाकिस्तान में हुई सत्ता परिवर्तन के बाद अमेरिका और भारत के रिश्तों में बदलाव आएगा उसे लेकर भी इस मीटिंग में बात हो सकती है, आज के एजेंडा में देखिए कितनी अहम है ये बैठक और किन फैसलों पर हो सकती है चर्चा?