यूक्रेन संकट के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को भारत के अभियान ऑपरेशन गंगा के बारे में जानकारी दी. पीयूष गोयल ने कहा कि कूटनीति का हर संभव प्रयोग किया गया, जिससे भारत के नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया गया. आगे उन्होंने कहा कि जो छात्रों का आखिरी बैच था वो भी युद्धक्षेत्र से निकल कर पश्चिमी यूक्रेन की तरफ बढ़ रहा है. चीन और अमेरिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े देश इसमें विफल रहे. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीयूष गोयल.