Russia-Ukraine War: सूत्रों के मुताबिक यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. ऐसी संभावना है कि भारत सरकार के कुछ मंत्री भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं. इस मीटिंग में ऑपरेशन गंगा को लेकर भी चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस बीच पीएम मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीयों का ब्यौरा भी ले सकते हैं और आगे इसका क्या पूरा प्रोसेस रहेगा इसपर भी चर्चा की संभावना है. इस वीडियो में देखें कि ऑपरेशन गंगा के चलते अब तक कितने भारतीय लौटे देश?
According to sources, PM Modi has called a high-level meeting on the Ukraine crisis. In this meeting he may take decisions over 'Operation Ganga' and make strategy for evacuations. Watch video to know more.