भले ही अमेरिका समेत पश्चिमी देश रूस के साथ लड़ाई में यूक्रेन को सैन्य मदद नहीं दे रहे हों, लेकिन लगातार रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों की बौझार होती जा रही है. रूस के बैकों पर प्रतिबंध से लेकर रूस के विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने तक के ऐलान किए गए हैं. आजतक एक्सप्लेनर में बात रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों की. आर्थिक प्रतिबंधों का रूस पर क्या असर होगा? ये आर्थिक प्रतिबंध रूस को यूक्रेन पर हमले रोकने में कितने कारगर साबित होंगे? और इसका भारत समेत वैश्विक इकोनॉमी पर क्या असर होगा? देखें आजतक एक्सप्लेनर.