ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव सुपर बाइक पर सवार होकर पतंजलि पहुचें. पतंजलि पहुचने पर योग गुरु रामेदव और आचार्य बालकिशन उनको पहचान ही नहीं पाए और जब उन्होंने हेलमेट उतारा तब बाबा रामदेव हैरान रह गए. बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन ने उनको चरण स्पर्श कर प्रणाम किया और फूल देकर स्वागत किया. देखें वीडियो.