मुंबई में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं. उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई को असुरक्षित शहर कहने का विरोध किया है. विपक्ष का आरोप है कि सेलेब्रिटीज भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी?