मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी स्थिति पर अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उतमानी ने आज तक से विशेष बातचीत की. डॉ. उतमानी ने बताया कि सैफ रात करीब 2:45 बजे बेटे तैमूर और एक केयरटेकर के साथ अस्पताल पहुंचे. उनके कपड़े खून से सने थे, लेकिन वे खुद चलकर आए. डॉक्टरों ने तुरंत उनकी जांच की और सीटी स्कैन के लिए भेजा. सैफ ने पूरी प्रक्रिया में सहयोग किया और खुद निर्णय लेते रहे. डॉक्टरों ने उन्हें 'रियल हीरो' बताया.