देश जब कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे वक्त में राजनीतिक दलों में भी वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है. बीते दिन भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर एक कथित टूलकिट के जरिए कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. जवाब में कांग्रेस ने एफआईआर कराने की ओर कदम बढ़ा दिया. अब बुधवार को संबित पात्रा ने फिर इस मसले को उठाया और ट्वीट कर टूलकिट बनाने वाले का नाम बताने का दावा किया. देखें क्या बोले संबित पात्रा.
The Bharatiya Janata Party on Wednesday (19 May) alleged that a Congress research cell member was the author of the what BJP leaders are calling the toolkit of the Sonia Gandhi-led party to adopt various underhand techniques to attack Prime Minister Narendra Modi and the BJP led central government. Watch the video to know what Sambit Patra said.