एनसीबी के चीफ विजिलेंस अधिकारी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं. वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. समीर वानखेड़े पर पहला आरोप लगाया है महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने जिन्होंने कहा है कि एनसीबी अधिकारी मुस्लिम हैं और उन्होंने अपने बिरथ सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा करके नौकरी पायी है. समीर ओर दूसरा आरोप प्रभाकर सेल ने लगाया है जो आर्यन खान केस का स्वतंत्र गवाह है. प्रभाकर ने एनसीबी पर 25 करोड़ की उगाही का आरोप लगाया है. समीर वानखेड़े की जांच कर रहे अधिकारी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की और बताया कि मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की गयी है. देखें और क्या बोले ज्ञानेश्वर सिंह.
DDG Gnyaneshwar Singh, Chief Vigilance Officer of NCB, is investigating Zonal Director Sameer Wankhede's case. Serious allegations, like being a Muslim but forging the birth certificate for getting a job and extortion of 25 crores, have been made against Wankhede. The officer probing Sameer Wankhede told that the investigation has been started taking suo moto cognizance in the matter.