आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जन्म जयंती है. इस मौके पर गुजरात के केवाड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थे. शाह ने पटेल के प्रतिमा पर फूल अर्पण कर श्रद्धांजली दी. भारत की अखंडता में पटेल का अतुलय योगदान रहा है. देश को आजादी मिलने के बाद पटेल ने ही भारत को एकीकरण के सूत्र में बांधने में सबसे अहम योगदान दिया. जब कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो हैलिकॉप्टर के जरिए सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प डाले गए. देखें वीडियो.