प्रधानमंत्री मोदी ने आज वर्चुअली केवड़िया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने केवड़िया स्टेशन और इस शहर के बारे में बताया कि कैसे एक छोटा सा, पिछड़ा और उपेक्षित शहर अब पूरी तरह से बदल चुका है और किस तरह इसकी कायापलट हो चुकी है. अब केवड़िया देश के ट्रेन रूट मैप में शामिल हो चुका है. केवड़िया में ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ती, स्टेचू ऑफ यूनिटी स्थित है.