पुलिस चौकी सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है, कोई केस, FIR, वगैरह-वगैरह. लेकिन क्या कभी पुलिस चौकी सुनकर दिमाग में पाठशाला आयी है? कहानी दिल्ली की है. दिल्ली के सीमापुरी की. यहां दिल्ली पुलिस ने एक लोकल NGO के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है.