अफगानिस्तान में अमेरिका की 20 साल की मौजूदगी का अंत सोमवार को हो गया. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है. तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हथिया ली तो आतंकवादी संगठनों को एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है. अल कायदा ने तालिबान को बधाई संदेश दिया और अपना पूरा एजेंडा बता दिया. अल कायदा ने फिलिस्तीन से लेकर कश्मीर तक पर नजर गड़ा रखी है. तालिबान के राज के बाद आतंक राज का जो डर दुनिया को सता रहा था वो अब एक सच्चाई बनती जा रही है. अल कायदा ने कश्मीर का जेहाद प्लान भी लॉंच कर दिया है. इन सभी मुद्दों पर चर्चा करते हुए संबित पात्रा ने एक पाकिस्तानी पत्रकार को अपनी चाल में उलझा दिया. देखिए.
After US's exit from Afghanistan, the Taliban have full control over the country. Taliban is now preparing to rule. Meanwhile, everyone is aware of Taliban's connection with Al-Qaeda. Soon after US's exit, Al-Qaeda has congratulated the Taliban and is now plotting to launch an attack in Kashmir. During the discussion on this issue, BJP's Sambit Patra tricked Pakistani journalist. Watch the video.