पाकिस्तान से आई सीमा ने ATS की पूछताछ के बाद आजतक पर सनसनीखेज खुलासा किया है. जासूसी के आरोप और एजेंसी की पूछताछ पर आजतक से की बात में सीमा ने कहा कि 'पूरा पाकिस्तान अब मेरा दुश्मन हो गया है. मुझे वो लोग मार देंगे. मैं नारको टेस्ट के लिए तैयार हूं. मैं ISI की एजेंट नहीं हूं. देखें सीमा हैदर का सनसनीखेज खुलासा.