केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई संसद की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान तमिलनाडु से आए विद्वान पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौपेंगे. नई संसद में इस सेंगोल को स्पीकर की कुर्सी के पास रखा जाएगा. इस सेंगोल का इतिहास जवाहर लाल नेहरू से जुड़ा है. इतना ही नहीं इसका तमिलनाडु से भी खास कनेक्शन है.